WPL Auction 2024: बड़े नामों के बीच टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने बनाई अपनी जगह, मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनीं
Mumbai Indians: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कीर्तना बालाकृष्णन को 10 लाख रुपए में खरीदा. कीर्तना बालाकृष्णन वीमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर हैं.
Keerthana Balakrishnan Profile: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, तो कई अनजान चेहरों पर दांव ने खेला. इन्हीं नामों एक हैं कीर्तना बालाकृष्णन... वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कीर्तना बालाकृष्णन को 10 लाख रुपए में खरीदा. कीर्तना बालाकृष्णन और उनकी फैमिली के लिए 9 दिसंबर का दिन खास रहा. हालांकि, कीर्तना बालाकृष्णन का सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा. यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी.
अपने टैक्सी ड्राइवर पिता के सपने को किया पूरा
कीर्तना बालाकृष्णन एक बेहद साधारण परिवार से तालुक्क रखती हैं. कीर्तना बालाकृष्णन के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को पूरे करने में कभी कोई अड़चन नहीं आने दी. कीर्तना बालाकृष्णन ने भी अपने पिता के मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया, अब वीमेंस प्रीमियर लीग में कीर्तना बालाकृष्णन मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम के लिए खेलती नजर आएंगी.
There are many heroes in the cricketing world , not all wear capes tho 😊
— DK (@DineshKarthik) December 10, 2023
Here is one that not many have heard of
T.S.MUKUND
Father of Indian cricketer ABHINAV MUKUND
He doesn't charge a penny from a lot of cricketers from the lower strata of society and gives them coaching,… pic.twitter.com/IGUoSM5GkG
Dear Keerthana Balakrishnan,
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 9, 2023
She knows there’s a flower for every occasion & emotion, but we feel she may not have enough to tell you how happy we are you’re coming home. 💐
Welcome to Mumbai, welcome to the #OneFamily. 💙#AaliRe #TATAWPLAuction #WPLAuction pic.twitter.com/pV8bvshxYx
वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर
कीर्तना बालाकृष्णन वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर हैं. हालांकि, इससे पहले कीर्तना बालाकृष्णन तामिलनाडु वीमेंस टीम के अलावा इंडिया वीमेंस ग्रीन, साउथ जोन वीमेंस और ऑरेंज ड्रैगन्स जैसी टीमों के लिए खेल चुकी हैं, लेकिन पहली बार होगा जब कीर्तना बालाकृष्णन वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-