Keerthana Balakrishnan Profile: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई, तो कई अनजान चेहरों पर दांव ने खेला. इन्हीं नामों एक हैं कीर्तना बालाकृष्णन... वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कीर्तना बालाकृष्णन को 10 लाख रुपए में खरीदा. कीर्तना बालाकृष्णन और उनकी फैमिली के लिए 9 दिसंबर का दिन खास रहा. हालांकि, कीर्तना बालाकृष्णन का सफर तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा. यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी.


अपने टैक्सी ड्राइवर पिता के सपने को किया पूरा


कीर्तना बालाकृष्णन एक बेहद साधारण परिवार से तालुक्क रखती हैं. कीर्तना बालाकृष्णन के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को पूरे करने में कभी कोई अड़चन नहीं आने दी. कीर्तना बालाकृष्णन ने भी अपने पिता के मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया, अब वीमेंस प्रीमियर लीग में कीर्तना बालाकृष्णन मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम के लिए खेलती नजर आएंगी.










वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर


कीर्तना बालाकृष्णन वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर हैं. हालांकि, इससे पहले कीर्तना बालाकृष्णन तामिलनाडु वीमेंस टीम के अलावा इंडिया वीमेंस ग्रीन, साउथ जोन वीमेंस और ऑरेंज ड्रैगन्स जैसी टीमों के लिए खेल चुकी हैं, लेकिन पहली बार होगा जब कीर्तना बालाकृष्णन वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें-


UAE टीम का यह क्रिकेटर कभी करता था इलेक्ट्रिशियन का काम, T10 में मचाया धमाल, धोनी के साथ खेलना है सपना


Sajana Sajeevan: कभी धान के खेतों में नारियल के बल्ले से खेलती थीं, अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनीं... बेहद फिल्मी है सजाना सजीवन की कहानी