Kemar Roach Test Record: केमार रोच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने
WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट अपने नाम कर लिए हैं. सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान रविवार को कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमार रोच ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
![Kemar Roach Test Record: केमार रोच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने Kemar Roach becomes the first West Indies bowler in the last 27 years to reach 250 Test wickets Kemar Roach Test Record: केमार रोच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/74945b739c8518220a6976eb46167d30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Indies vs Bangladesh: बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज ने दोनों टेस्ट अपने नाम कर लिए हैं. कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश (Bangladesh) के ओपनर तमीम इकबाल का विकेट लेते ही विंडीज गेंदबाज ने खास क्लब में एंट्री कर ली. वह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज (West Indies) की ओर से 250 विकेट लेने वाले छठे और चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं वह पिछले 27 सालों में 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले विंडीज गेंदबाज भी बन गए हैं.
73वें मैच में बनाया रिकॉर्ड
विंडीज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरी पारी में तमीम इकबाल का विकेट झटकते ही यह मुकाम हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने माइकल होल्डिंग जैसे दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया. रोच से पहले कर्टनी वॉल्श(519), कर्टली एम्ब्रोस(405) और मैल्कम मार्शल(376) जैसे महान विंडीज तेज गेंदबाजों ने 250 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. रोच ने यह रिकॉर्ड अपने करियर के 73वें टेस्ट मैच में हासिल किया.
🚨 Record Alert for @KemarAJR !
— Windies Cricket (@windiescricket) June 26, 2022
✔️5th @windiescricket bowler to 250 test wickets after legends M Marshall, @CuddyWalsh @ambrose_curtly, J Garner & L Gibbs
✔️ Passes the great Michael Holding wicket tally of 249 test wickets #ModernWestIndieslegend #MaroonMagic #WIvBAN pic.twitter.com/JhEb6mKF1c
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
- कर्टली एम्ब्रोस- 405 विकेट
- मैल्कम मार्शल- 376 विकेट
- लांस गिब्स- 309 विकेट
- जोएल गार्नर- 259 विकेट
- केमार रोच- 252 विकेट
रोच का टेस्ट करियर
रोच (Kemar Roach) ने अपने करियर में अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 132 पारियों में 26.75 की औसत और 3.04 की इकॉनमी से 252 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 और एक मैच में 10/146 रहा है. मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज (West Indies) का और कोई गेंदबाज इतने विकेट नहीं ले सका है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)