वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच बोले- गेंद चमकाने के लिए लार की जगह वैक्स के इस्तेमाल की मिले अनुमति
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच ने कोविड-19 संक्रमण के चलते गेंद को चमकाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करने की वकालत की है. रोच इंग्लैंड दौरे पर गई वेस्टइंडीज़ टीम का हिस्सा हैं.
द ओवल: कोरोना वायरस के कारण पिछले तीन महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा है. हालांकि, अगले महीने से इस संक्रमण के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होगी. हालांकि, इस जानलेवा वायरस के कारण अब हमें इस खेल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंध किया है. ऐसे में कई खिलाड़ियों ने खेल में संतुलन बनाए रखने के लिए लार की जगह अन्य पदार्थ के इस्तेमाल करने की बात कही है.
लार की जगह वैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है- रोच
इसी कड़ी में रोच ने भी खेल में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कई तरह के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे सुझाव को लागू करने में काफी दिक्कत होगी, लेकिन खेल में संतुलन के लिए यह ज़रूरी है. मैं बचपन से ही गेंद पर लार का इस्तेमाल करते आया हूं. लेकिन अब लार की जगह वैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.'
रोच ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि लार के प्रतिबंध की वजह से क्रिकेट में बल्लेबाज़ों का दबदबा और भी बढ़ जाएगा. ऐसे में गेंदबाज़ों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा. इसलिए खेल में संतुलन बनाए रखने के लिए लार की जगह किसी अन्य पदार्थ के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए.'
वेस्टइंडीज़ के लिए 56 टेस्ट खेल चुके हैं रोच
गौरतलब है कि तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच वेस्टइंडीज़ की टेस्ट टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. इस फॉर्मेट में रोच ने 193 विकेट लिए हैं. वहीं 56 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में रोच के नाम 124 विकेट भी हैं.
यह भी पढ़ें-
राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा..