Ranji Trophy: इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में केरला के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. अब तक रणजी के इस सीज़न में संजू सबसे ज़्यादा 11 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में इन छक्को की बरसात की है. इस दौरान वो 238 भी बना चुके हैं. इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. संजू को सिर्फ टी20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है. 


रणजी की चार पारियों में जड़े 3 अर्धशतक


रणजी के इस सीज़न में संजू अब तक 2 मैचों की चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच की पहली पारी में 72 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद राजस्थान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 69 रनों की पारी खेली थी. 


2022, अगस्त में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल


संजू सैमसन ने अगस्त, 2022 अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. यह मैच उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था. इसके बाद हाल ही में खेली गई न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में भी संजू सैमसन को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


संजू ने अब तक भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 11 वनडे मैच खेलते हुए 66.00 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. इसमें वो एक अर्धशतक लगा चुके हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


आईपीएल का खिताब जीतने से लेकर टीम इंडिया की कप्तानी हासिल करने तक, हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा ये साल