IND vs AUS 4th Test Apologies To Virat Kohli: विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब इस मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केरी ओ'कीफे ने विराट कोहली से मांफी मांगी. ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने लाइव मैच के दौरान कोहली से मांफी तलब की. तो आइए जानते हैं कि इस माफी के पीछे पूरा माजरा क्या है. 


दरअसल विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस के बीच हुई टक्कर के बाद केरी ओ'कीफे ने लाइव मैच के दौरान भद्दा कमेंट करते हुए कहा था कि कोहली ने अहंकार पर अपना करियर बनाया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 


केरी ओ'कीफे ने गुरुवार को लाइव मैच के दौरान कहा, "कोहली ने अपना पूरा करियर अहंकार पर बनाया है. अचानक, उन्होंने एक डेब्यूटेंट में इसकी पहचान की और इसे रीसेट करना शुरू कर दिया."


केरी ओ'कीफे ने मांगी माफी


केरी ओ'कीफे को अपनी गलती का एहसास हुआ. केरी ओ'कीफे ने माफी मांगते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं विराट कोहली के व्यवहार को अहंकार वाला बोलने के लिए माफी चाहता हूं. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उसके पास एक स्वैगर है और वह उसी तरह अपना क्रिकेट खेलते हैं. मुझे लगता है कि जब उन्होंने देखा कि कोई दूसरा खिलाड़ी उनकी तरह स्वैगर दिखा रहा है, तो वह थोड़ा चिढ़ गए और उसी तरह से जवाब दिया. कोहली एक जुनूनी क्रिकेटर हैं और उनके अग्रेशन उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर बनाता है."   


कोहली बैटिंग में फिर हुए फ्लॉप 


पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है. मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 4 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. कोहली ने ऑफ स्टंप की गेंद छेड़ते हुए अपना विकेट गंवाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Manmohan Singh Death: हरभजन, युवराज से सहवाग तक... क्रिकेटरों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को यूं किया याद