विलियम्स गेंदबाजी कर रहे थे तभी विराट पीछे कैच दे बैठे. विराट ने 17 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में पवेलियन चले गए. शुक्रवार को खेले गए टी20 में विलियम्स को कोहली ने कई शॉट मारे और अंत में उन्हीं के अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया था.
लेकिन अब विलियम्स के बदला लेने के बाद ट्विटर पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. भारतीय टीम कल 20 ओवरों में सिर्फ 170 रन ही बना पाई. इस दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने बेहतरीन पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. इस दौरान विंडीज की टीम अंत में 8 विकेट से ये मैच जीत गई.