Kevin Pietersen Support Virat Kohli: विराट कोहली के लिए धीरे-धीरे सपोर्ट बढ़ता हुआ दिख रहा है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोहली का सपोर्ट किया. पीटरसन ने जमकर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ की. कोहली मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस के बीच टकराव हुआ था. इस टकराव के बाद से ही सभी की जुबान पर कोहली का नाम चढ़ा हुआ है.
पीटरसन ने कहा कि कोहली के बगैर सबकुछ बहुत बोरिंग होगा. इसके अलावा उन्होंने कोहली की तरीफ में कहा कि कई लोग अपना सफल करियर उस एक चौथाई में खत्म कर देंगे, जो कोहली ने हासिल किया है.
पीटरसन ने एक्स पर एक पोस्ट कर कोहली का सपोर्ट किया. पीटरसन ने लिखा, "विराट वहां थिएटर बना रहे हैं! सोचिए शोमैन (विराट कोहली) के बगैर यह कितना बोरिंग होगा! और उन्होंने अपने करियर के दौरान अपने रनों से सबकुछ हासिल किया है! कई लोग अपना सफल अंतर्राष्ट्रीय करियर उस एक चौथाई में खत्म कर देंगे जो उन्होंने हासिल किया है."
खामोश है कोहली का बल्ला
पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में कोहली ने शतक लगाया था. इसके बाद कोहली का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कोहली के बल्ले से 36 रनों की पारी निकली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे.
दो दिन के बाद मेलबर्न टेस्ट का हाल
मेलबर्न टेस्ट के दो दिन बाद टीम इंडिया मुश्किल हालत में ही दिख रही है. दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 164/5 रन बोर्ड पर लगा लिए. अभी भारतीय टीम 310 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...