वर्ल्ड कप 2019 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है जहां सिर्फ तीन मैच ही बचे हैं. यानी की पहले दो सेमीफाइनल और फिर अंत में फाइनल. 45 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने 9-9 मैच खेले जहां अब 14 जुलाई को आखिरकार वो टीम मिल ही जाएगी जो वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा करेगी. पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकबला न्यूजीलैंड के साथ आज हैं तो वहीं 11 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा.
ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड मुकाबले को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि एक बार फिर मिनी एशेज़ देखने को मिलेगा. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने फाइनल मैच के लिए अपनी भविष्यवाणी कर दी है.
पीटरसन ने एक ट्वीट कर कहा है कि इंग्लैंड अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देगी. तो वहीं 14 जुलाई से पहले ही इस पूर्व खिलाड़ी ने उन दो टीमों का नाम बता दिया है जो फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.
पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की जीत होगी तो वहीं भारत अपने विरोधी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल खेलेगा. वहीं मेजबान इंग्लैंड अंत में भारत को हराएगा और दुनिया के सबसे बड़े कप यानी की वर्ल्ड कप 2019 का विजेता बनेगा.