PAK vs ENG: 'टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद...', माइकल वॉन के बाद केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच पर निकाली भड़ास
Kevin Pietersen: मुल्तान की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिच को 'सपाट रोड' करार दिया था. अब केविन पीटरसन ने पिच पर भड़ास निकाली है.
![PAK vs ENG: 'टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद...', माइकल वॉन के बाद केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच पर निकाली भड़ास Kevin Pietersen lashes out at Multan pitch PAK vs ENG 1st Test here know latest sports news PAK vs ENG: 'टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद...', माइकल वॉन के बाद केविन पीटरसन ने मुल्तान की पिच पर निकाली भड़ास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/384f07a979bc8f4229aa52ce71cdbdc71728470669018428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kevin Pietersen On Multan Pitch: मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अंग्रेज बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 370 रन है. इस तरह तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक 900 रनों से ज्यादा का स्कोर बन चुका है, लेकिन दोनों टीमों के महज 13 बल्लेबाज आउट हुए हैं. मुल्तान की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिच को 'सपाट रोड' करार दिया था. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पिच पर भड़ास निकाली है.
केविन पीटरसन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- मुल्तान का विकेट गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान बना हुआ है. अगर यह पिच टेस्ट बढ़ने के साथ टूटटी नहीं और मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो यह टेस्ट फॉर्मेट को बर्बाद करने में मदद करेगा. अब तक पिच पर बल्लेबाजों का वर्चस्व देखा गया है. पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बाद अंग्रेज बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे हैं. वहीं, इस पिच पर गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं.
Still a bowlers graveyard! If this wicket doesn’t crumble and produce a result, it’s helping DESTROY Test cricket.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) October 9, 2024
Looks like a road in Multan .. Great toss to have won .. also nice to see @shani_official batting in what looks like Padel shoes .. #PAKvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 7, 2024
इससे पहले माइकल एथरटन, माइकल वॉन और नासिर हुसैन समेत कई क्रिकेटरों ने पिच पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब केविन पीटरसन ने पिच को गेंदबाजों के लिए कब्रगाह कहा हो, इससे पहले भी वह पिच को गेंदबाजों के लिए कब्रगाह कह चुके हैं. वहीं, माइकल वॉन ने मुल्तान की पिच को मुल्तान की सड़क करार दिया था. नासिर हुसैन ने कहा था कि ऐसी पिचों पर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली जा सकती जो पूरे 5 दिनों तक सपाट रहे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर टेस्ट क्रिकेट को मजेदार बनाना है तो इससे बेहतर पिच की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: अब टीम इंडिया में इस दिग्गज की वापसी नामुमकिन! रणजी ट्रॉफी के लिए हुए नजरअंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)