SA20 में टीम खरीदना चाहते थे केविन पीटरसन, लेकिन इस वजह से हटना पड़ा पीछे
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बताया कि वो SA20 में एक टीम खरीदना चहाते थे, लेकिन पैसों की कमी के चलते वो ऐसा नहीं कर सके.
Kevin Pietersen, SA20: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इन दिनों एस20 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीटरसन ने लीग को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो एस20 (SA20) में अपनी एक टीम खरीदना चहाते थे. उन्होंने इस बारे में बताया, “हां, मैं बोली लगाने वालों में से एक था.” उन्होंने आगे कहा कि मैं एक टीम खरीदना चहाता था, लेकिन एक टीम का मालिक बनने के लए मेरे पास पर्याप्त पैसे नहीं थे.
पार्टनरशिप को लेकर कही ये बात
उन्होंने इस टीम खरीदने के बारे में आगे कहा, “अगर 6 टीमों में से कोई भी टीम उनके साथ पार्टनरशिप का ऑफर रखना चाहे तो वो उसको स्वीकार कर लेंगे. यह मेरे लिए दिलचस्प है. मुझे नहीं लगता है कि यहां उम्मीद है, लेकिन यह दिलचस्प है.”
SA20 में बदले नियमों की सरहाना
साउथ अफ्रीका में जन्मे केविन पीटरसन ने एस20 में आए नए नियमों की सरहाना की. उन्होंने इस बारे में कहा, “नए नियम बहुत अच्छे हैं. टॉस बहुत ज़्यादा किरदार अदा नही करता है. मुझे बदलाव पसंद हैं. बोनस प्वाइंट एक शानदार आईडिया है. आपने देखा कि बोनस प्वाइंट ने सेमीफाइनलिस्ट पहचानने में मदद की. मेरा मतलब, आप इसे हर किसी के लिए अधिक मनोरंजक बनाने के लिए नियमों को बदलना चाहते हैं. क्यों नहीं? ऐसे ही बढ़ते रहिए. खेल को बदलते रहिए. इसे मनोरंजित बनाए रखिए.”
वनडे क्रिकेट की समझाई अहमियत
बढ़ते टी20 क्रिकेट को देख पीटरसन ने वनडे क्रिकेट बारे में कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि वनडे के बिना क्रिकेट बेहतर होगा क्योंकि हम अभी तक वहां नहीं हैं. हम इसे भविष्य में देख सकते हैं, हालांकि वर्ल्ड कप बहुत मूल्यवान है. मैंने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा सब कुछ जीता हूं. हमने एशेज जीती है, हमने भारत को उनके घर पर हराया है, हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. लेकिन कभी वनडे वर्ल्ड कप न जीतने का पछतावा है.”
ऐसा रहा पीटरसन का इंटरनेशनल करियर
पीटरसन ने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन, वनडे में 40.37 की औसत से 4440 रन और टी20 इंटरनेशनल में 37.93 की औसत और 141.51 के स्ट्राइक रेट से 1176 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...