Kevin Pietersen: गुम हुआ पैन कार्ड तो पीटरसन ने सीधे पीएम मोदी से मांगी मदद, इनकम टैक्स से आया फौरन ये जवाब
Kevin Pietersen Pan Card: केविन पीटरसन ने अपना पैन कार्ड खोने पर भारत से मदद की गुहार लगाई है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया है.
Kevin Pietersen, Narendra Modi: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) एक मुसीबत में फंस गए हैं और इस मुसीबत से बचने के लिए उन्होंने सीधे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, पीटरसन म्यांमार से भारत की ओर आ रहे हैं, लेकिन वह अपना पैन कार्ड खो बैठे हैं. उन्हें भारत में काम करने के लिए इस कार्ड की जरूरत है. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट कर मदद मांगी है.
पीटरसन ने लिखा है, 'भारत कृपया मदद करें.. मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और म्यांमार से भारत की ओर आ रहा हूं. मुझे काम करने के लिए ओरिजिनल कार्ड की जरूरत होगी. क्या कोई मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बता सकता है, जिससे मैं बात करके मदद मांग सकूं'
⚠️INDIA PLEASE HELP⚠️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 15, 2022
I’ve misplaced my PAN card & travelling Mon to India but need the physical card for work.
Can some PLEASE PLEASE direct me to someone who I can contact asap to help me?
🙏🏽
पीटरसन ने इस इंग्लिश ट्वीट का हिंदी ट्रांसलेशन भी ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को टैग भी किया है. हालांकि इस ट्रांसलेशन में कई खामियां भी हुई हैं, जहां मोन (म्यांमार और नागालैंड का एक बड़ा इलाका) का ट्रांसलेशन 'सोम' कर दिया गया है.
भारत कृपया मदद करें⚠️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 15, 2022
मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है।
क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?
cc @narendramodi 🙏🏽
पीटरसन की इस गुहार पर भारत के आयकर विभाग ने भी फौरन रिप्लाई कर उनकी मदद करने की कोशिश की है. आयकर विभाग ने लिखा है, 'प्रिय केविन पीटरसन, हम आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं. यदि आपके पास अपना पैन विवरण है, तो कृपया भौतिक पैन कार्ड के पुनर्मुद्रण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इन लिंक पर जाएं. यदि आपको अपना पैन विवरण याद नहीं है तो कृपया हमें adg1.systems@incometax.gov.in तथा jd.systems1.1@incometax.gov.in पर लिखें.'
प्रिय @KP24,
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 15, 2022
हम आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। यदि आपके पास अपना पैन विवरण है, तो कृपया भौतिक पैन कार्ड के पुनर्मुद्रण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इन लिंक पर जाएं: (1/2)https://t.co/M2RFFlDsCThttps://t.co/fySMs6nm62
पीटरसन के पैन कार्ड खोने और फिर हिंदी का गलत ट्रांसलेशन करने पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं. मदद के लिए पीएम मोदी को टैग करने और फिर आयकर विभाग के त्वरित रिप्लाई पर भी यूजर्स बड़े मजे ले रहे हैं.
Woh bhi 2-2 baar.. English mein puchha toh English mein.. Hindi mein puchha toh Hindi mein. Kahin agar KP Afrikaan mein puchh de toh admin Afrikaan bhi sikhega par reply zarur karega!
— Toby Flenderson 🇮🇳 (@To_beFlenderson) February 15, 2022
Baaki sab theek hai but cc direct PM ko hi kar diya😂😂
— PRATIBHA SHARMA (@aphrodite___20) February 15, 2022
Who is your HINDI tutor??;!!
— Sriram (@sriramkam03) February 15, 2022
यह भी पढ़ें..
IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में किया जमकर अभ्यास, हवाई शॉट खेलते दिखे हिटमैन