सौजन्य: IPL(BCCI)
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरो में शुमार केविन पीटरसन ने भारतीय क्रिकेट की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ की एक बार फिर तारीफ की है और उनका शुक्रिया अदा किया है.
केविन ने अपने खेल में सुधार और अच्छे प्रदर्शन के लिए आईपीएल और राहुल का शुक्रिया किया है. केविन पीटरसन ने साल 2009 से आईपीएल में खेलना शुरू किया था. उनकी पहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी.
अपने पहले ही साल में केविन ने आरसीबी के मौजूदा कप्तान राहुल द्रविड़ की जगह टीम की कप्तानी करनी शुरू की. आपको बता दें कि केविन उसके बाद आईपीएल में कई टीमों से खेले. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपजाइंट की ओर से आईपीएल में अपना खेल दिखाया.
पीटरसन फिलहाल इस साल आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के आधिकारिक वेबसाईट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि राहुल ने मेरी कमियों को दूर करने में मेरी मदद की. केविन ने अपने खेल को बेहतर बनाने में आईपीएल का भी शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें जब द्रविड़ को भारत का अंडर-19 टीम का कोच चुना गया था तब भी केविन पीटरसन ने उनकी खूब तारीफ की थी और बीसीसीआई के इस फैसले की सराहना की थी.