मेलबर्न: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आस्ट्रेलिया को सलाह दी है कि या तो वे स्पिन खेलना जल्दी सीख ले या भारत दौरे पर जाने का ख्याल छोड़ दें.
पीटरसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा,‘‘जल्दी से स्पिन खेलना सीख लो. यदि स्पिन नहीं खेल सकते तो जाओ ही मत.’’ आस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी.
भारत में 2012 में इंग्लैंड की श्रृंखला जीत में 338 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा,‘‘ भारत में आपको इसका अभ्यास करना ही होगा. मैं आस्ट्रेलिया में इसका अभ्यास कर सकता हूं. मैने किया है. आपको स्पिन खेलने का अभ्यास करने के लिये स्पिन पिचों की जरूरत नहीं है.’’
ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत में 4 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज़ के लिए भारत आने वाली है.
हाल में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को घरेलू मैदान पर 4-0 से करारी शिकस्त दी है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है.