अफगानिस्तान के मौजूदा हालात बेहद खराब हैं. आज तालिबानियों ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अपने देश के हालात को लेकर काफी चिंतित हैं और वह अपने परिवार को वहां से नहीं निकाल पा रहे हैं. 


बता दें कि अफगानिस्तान में मौजूदा संकट के कारण काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुनिया भर से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है. रविवार को तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद से कोई भी उड़ान अफगान हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकती है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है. 


केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "बहुत सी चीजें हैं जो वहां (अफगानिस्तान) हो रही हैं. हमने इस बारे में लंबी बातचीत की है और इसे लेकर राशिद खान काफी चिंतित हैं. वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं और उसके लिए यह समय बहुत ही कठिन है."


पीटरसन ने आगे कहा, "राशिद के इतने दबाव में रहते हुए भी इतना शानदार प्रदर्शन करना यह द हंड्रेड के लिए बेहद प्रेरणादाई है." बता दें कि राशिद फिलहाल इंग्लैंड की नई क्रिकेट लीग द हंड्रेड के पहले सीज़न में खेल रहे हैं. 100 गेंदो वाला यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है. राशिद ब्रिटेन में जारी द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं. 


राशिद के साथ-साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और कैस अहमद भी इस क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. बीती रात राशिद ने अकेले दम पर अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया. इस टूर्नामेंट में एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 20 गेंदे कर सकता है. बीती रात राशिद ने अपनी 20 गेंदो में सिर्फ 15 रन देकर तीन अहम खिलाड़ियों के विकेट लिए. हालांकि, नबी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर अफगानिस्तान लौट गए थे.