T20 World Cup ऋषभ पंत खेल पाएंगे? केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब
Rishabh Pant: केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल सीजन खत्म होने तक ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लिहाजा, वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे.
![T20 World Cup ऋषभ पंत खेल पाएंगे? केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब Kevin Pietersen said that Rishabh Pant will be ready for T20 World Cup by end of IPL 2024 latest sports news T20 World Cup ऋषभ पंत खेल पाएंगे? केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/e2e670b676e2c15495954fc3481765fe1713409923980428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kevin Pietersen On Rishabh Pant: इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया क्या होगी? भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी? दरअसल, इस वक्त भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया क्या होगी इस पर लगातार कयास लग रहे हैं? क्या टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत खेल पाएंगे? इस सवाल का जवाब दिया है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने.
'टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत'
दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल सीजन खत्म होने तक ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लिहाजा, वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. इससे पहले गुजरात टाइंटंस के खिलाफ शानदार स्टंपिंग और कप्तानी के लिए ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद केविन पीटरसन ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत शानदार काम रहे हैं. खासकर, आज रात इस खिलाड़ी ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया.
'ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट होने में वक्त लगेगा, लेकिन...'
केविन पीटरसन कहते हैं कि ऋषभ पंत का इस तरह खेलना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. हालांकि, यह सही है कि ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट होने में वक्त लगेगा, यह बल्लेबाज भीषण हादसे के बाद वापसी कर रहा है, लेकिन सवाल है कि क्या यह विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप टीम में खेलेगा? इस सवाल पर केविन पीटरसन कहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत तकरीबन 17 मुकाबले खेल सकते हैं. लिहाजा, मेरा मानना है कि तब तक ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे, वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार के शुभमन गिल बोले- हमारे बल्लेबाज...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)