T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? केविन पीटरसन ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
Kevin Pietersen: केविन पीटरसन का कहना है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लीड स्कोरर रहेंगे.
Kevin Pietersen on KL Rahul: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में केएल राहुल (KL Rahul) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह सकते हैं. उन्होंने कहा है कि केएल राहुल इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इस टी20 वर्ल्ड कप में वह खूब रन बनाएंगे.
केविन पीटरसन ने 'बेटवे' के लिए एक आर्टिकल में लिखा है, 'मैं उन्हें (केएल राहुल) बहुत पसंद करता हूं. और मुझे लगता है कि इस वक्त वह दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वह शानदार हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में जहां गेंद उछाल ले रही है, स्विंग हो रही है, वहां केएल राहुल प्रभावी अंदाज में खेलेंगे और खूब रन बनाएंगे.'
पिछली चार पारियां में चार फिफ्टी
केएल राहुल IPL 2022 के बाद से ही लगातार अनफिट रहे हैं. कभी चोट तो कभी कोविड-19 की वजह से वह लंबे वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे. एशिया कप से ठीक पहले हुए जिम्बाब्वे दौरे से उन्होंने मैदान में वापसी की. हालांकि एशिया कप में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से लय में वापसी की. इसके बाद वह लगातार रन बना रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भी केएल राहुल ने दमदार पारियां खेली. वार्म-अप मुकाबलों समेत पिछली चार पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा है. बता दें कि केएल राहुल ने अब तक 66 टी20 मुकाबलों में 39.57 की बल्लेबाजी औसत से 2137 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.40 रहा है. T20I में वह दो शतक और 20 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी