केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद
केविन पीटरसन ने इंडिया में खेलते हुए कई बड़ी पारियां खेली हैं. पीटरसन इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों की मदद करना चाहते हैं जिन्हें स्पिन गेंदबाजी को खेलते हुए परेशानी हो रही है.
![केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद kevin pietersen shares batting tips given by dravid before the series against India केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/13194522/kevin-pietersen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 2012 में इंग्लैंड की टीम भारत को आकर उसकी धरती पर हराने में कामयाब रही थी. इस सीरीज के बाद से ही इंडिया को अपने घर में किसी विरोधी के हाथों हार का सामना नहीं करना पड़ा है. इंग्लैंड की उस जीत में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अहम भूमिका निभाई थी. पीटरसन ने इस सीरीज में इंग्लैंड की मदद करने के लिए स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलने के टिप्स शेयर किए हैं. खास बात है कि ये टिप्स पीटरसन को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ही दिए थे.
पीटरसन ने साल 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गये ईमेल को शेयर किया. पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि वे इसे डॉम सिबले और जाक क्राउली को दे दे जो श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाये हैं.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउले को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में चुना गया है. पीटरसन ने लिखा, ''इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिये और सिबले व काउले को दे दीजिये. अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिये वे मुझे फोन कर सकते हैं.''
पीटरसन ने अपने खेल में बदलाव का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को दिया है. उन्होंने लिखा, ''क्राउले और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था. इससे मेरा गेम ही बदल गया था.''
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली जानी है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)