इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन टी20 क्रिकेट में 100 मीटर से लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को 12 रन देने का नया सुझाव दिया है. पीटरसन नए-नए आइडिया देने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते रहे हैं. यह नया सुझाव उन्होंने अपनी ट्विटर पोस्ट के जरिए दिया. 
 
पीटरसन का यह सुझाव एक बहुत ही डिफिकल्ट चेंज हो सकता है क्योंकि गेम की शुरुआत होने के बाद से ही मैक्सिमम छह रन की परंपरा रही है और लगातार बदलाव से ओवरों की संख्या में कमी आई है. केविन पीटरसन ने अपन ट्वीट में लिखा “ मैं टी 20 क्रिकेट में नियमों को जोड़ना चाहता हूं! या इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड  इसे 100 टूर्नामेंट में शामिल कर सकता है. यदि कोई खिलाड़ी 100 मीटर से लंबा छक्का लगाता है तो उसे 12 रन मिलेने चाहिए. “



 क्रिकेट का नया फॉर्मेट ला रहा है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 
क्रिकेट फॉर्मेट में में समय-समय पर बदलाव होत रहे हैं. नया बदलाव इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड लेकर आया है. वहां द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है जिसमें हर पारी में केवल 100 गेंदें फैंकी जाएंगी .
 
 केविन पीटरसन के सुझाव पर लोगों ने ली चुटकी 
केविन पीटरसन के 100 मीटर से लंबा 12 रन देने का सुझाव ट्विटर पर एक रोमांचक पोस्ट साबित हुई. कई यूजर्स ने पीटरसन को ट्रोल किया. एक यूजर ने स्टंप्स को उखाड़ने वाली डिलीवरी के लिए दो विकेट का सुझाव दिया. दूसरे यूजर ने कहा कि इससे वेस्टइंडीज के उन खिलाड़ियों को सबस ज्यादा फायदा होगा जो 100 मीटर से ज्यादा लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने गेंजबाजों की 150 से स्पीड की बॉल को दो बॉल मानने का भी सुझाव दिया. 






  
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में लगाए 6 चौके, मैच के बाद मावी ने ऐसे लिया 'बदला', देंखे वीडियो


 PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन