Virat Kohli के सपोर्ट में आए केविन पीटरसन, लिखा- 'आपने जो किया लोग उसके बारे में बस सपना देखते हैं'
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे वक्त से लय में नहीं हैं. पिछले ढाई साल में वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
Kevin Pietersen to Virat Kohli: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप रहे हैं. पिछले करीब ढाई साल से उनके साथ क्रिकेट के हर फॉर्मेट में यही सिलसिला चलता आया है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में शतक लगाया था. विराट की लगातार खराब बल्लेबाजी को लेकर पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों की ओर से बयान आते रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उनके लिए पोस्ट किया है. उन्होंने विराट के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
केविन पीटरसन ने विराट कोहली के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'आप आगे बढ़ते रहिए. लोग तो सिर्फ उस चीज का सपना ही देख सकते हैं, जो आप क्रिकेट में हासिल कर चुके हैं और यह सपना देखने में क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ी शामिल रहे हैं.'
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 16, 2022
साल 2020 से जारी है विराट का खराब फॉर्म
विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2019 तक तो दमदार फॉर्म में थे लेकिन इसके बाद उनका ग्राफ लगातार नीचे गिरा है. साल 2020 से लेकर अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वह महज 27.25 की औसत से 872 रन बना पाए. इस दौरान वह केवल 6 अर्धशतक जड़ सके. वनडे में भी विराट का यही हाल है. साल 2020 से लेकर अब तक विराट ने 18 वनडे मैचों में 39 की औसत से 702 रन बनाए. यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके हैं. टी20 इंटरनेशन में विराट थोड़े बेहतर जरूर रहे. 2020 से अब तक उन्होंने 24 टी20 इंटरनेशनल में वह 42.18 की औसत से 675 रन बनाए. हालांकि यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 3rd ODI: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज रह सकते हैं हावी, मौसम से भी मिलेगी मदद