केविन पीटरसन ने IPL को बताया सबसे बड़ा शो, कहा- इसके बीच इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए
केविन पीटरसन ने कहा, "सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है. इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाये."
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सबसे बड़ा शो करार देते हुए कहा कि इसके बीच इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिए कि आईपीएल ‘खेल का सबसे बड़ा शो’ है और उसके दौरान कोई इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं किया जाना चाहिये.
गौरतलब है कि इंग्लैंड को दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. और अब उसके खिलाड़ी दुविधा में हैं कि वे आईपीएल में खेलें या टेस्ट सीरीज में हिस्सा लें. अगर उनकी आईपीएल टीम आखिरी दौर में पहुंचती है तो उन्हें आईपीएल फाइनल या राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने में से किसी एक को चुनना होगा. हालांकि, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि ईसीबी खिलाड़ियों को आईपीएल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देने के लिये दबाव नहीं बनायेगा.
पीटरसन ने कहा, "सभी क्रिकेट बोर्ड को समझना चाहिये कि आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा शो है. इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाये. ‘वैरी वैरी सिंपल’."
बता दें कि इंग्लैंड के कुल 14 क्रिकेटर आईपीएल खेल रहे हैं, जिनमें इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और सैम कर्रन शामिल हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज छोड़कर आईपीएल खेलने आएंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर
बता दें कि आईपीएल के बीच ही दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जा रही है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इस सीरीज को बीच में ही छोड़कर आईपीएल खेलने के लिए भारत आएंगे. इसमें क्विटन डिकॉक, डेविड मिलर, कगीसो रबाडा और एनरिक नॉरट्जे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
SA vs PAK: बेहद रोमांचक रहा पहला वनडे, आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को मिली जीत