जी हां केविन पीटरसन इन दिनों फील्ड से बाहर यानि कॉमेंट्री बॉक्स में अपने हाथ आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में पीटरसन आज मैदान पर मौजूद पुणे के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी से बातचीत कर रहे थे तभी कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने मनोज से कहा कि वो एमएस धोनी को बताएं कि वे (पीटरसन) उनसे बेहतर गोल्फर हैं. इसमें ये साफ नज़र आ रहा था कि पीटरसन धोनी का मज़ाक उड़ाना चाहते थे लेकिन जब तिवारी ने धोनी को यह बात बताई तो माही का जवाब सुन सभी फैंस और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सभी कॉमेंटेटर ठहाके लगाकर हंसने लगे.
धोनी ने केपी को जवाब देते हुए कहा, ”वह (पीटरसन) मेरा पहला टेस्ट विकेट है.” दरअसल धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट सीरीज़ के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए पीटरसन को आउट कर दिया जिसे फील्ड अंपायर ने भी आउट दिया लेकिन हालांकि डीआरएस में पीटरसन को जीवनदान मिल गया था.
देखें धोनी-पीटरसन की बाचतचीत का वो पूरा वीडियो
आज केपी के सवाल पर धोनी ने उसी विकेट का ज़िक्र करते हुए पीटरसन की बुरी तरह से बोलती बंद कर दी.
धोनी की टीम राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट इस समय मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है और मुंबई की टीम ने पुणे को 185 रनों का लक्ष्य दिया है.
देखें धोनी का पीटरसन को आउट करने वाला वीडियो!