श्रींलका के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी, केविन पीटरसन ने कहा- 'इसे खेलना ही होगा सेमीफाइनल'
आज के मैच में रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था और उन्हें खेलने का मौका मिला. सेमीफाइनल की बात करें तो भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा है. श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. तो वहीं भारतीय टीम आज सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है. जहां तक सेमीफाइनल की बात करें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अभी तक के हिसाब से सेमीफाइनल मुकाबले भारत और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जा सकता है.
Jadeja HAS TO play in this Indian team in the semi-final.
Shami back for Kuldeep & DK out to keep Jadu! Still an easy game for England, but India’s best options... — Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 6, 2019
सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया. आज के मैच में रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था और उन्हें खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके को गंवाने नहीं दिया और बेहतरीन गेंदबाजी की. जडेजा ने आज 10 ओवरों में कुल 40 रन दिए और 1 विकेट भी लिया. इसी को देखते हुए पीटरसन ने ट्वीट किया है कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम को सेमीफाइनल खिलाना ही होगा.
पीटरसन ने आगे कहा कि, टीम इंडिया को कुलदीप की जगह शमी को वापस लाना होगा और दिनेश कार्तिक को बाहर भेजकर जड्डू को वापस लाना होगा. बता दें कि इस मैच में और इससे पहले वाले मैच में दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि सेमीफाइनल को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. पीटरसन ने आगे कहा कि इंग्लैंड के लिए भारत के साथ मुकाबला काफी आसान होगा. लेकिन भारत के लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.