Kevin Pieterson on IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से होगा. इस बड़े मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर्स के बीच भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है. कोई भारत की जीत तय बता रहा है तो कोई इंग्लैंड को विजेता मान रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस सेमीफाइनल में इंग्लैंड के जीतने की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि इंग्लैंड इस मुकाबले में आखिर क्यों टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी. 


पीटरसन ने 'बेटवे' के लिए अपने एक आर्टिकल में लिखा है, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट जगत चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो लेकिन लगता है कि यह पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा. एडिलेड में इंग्लैंड की टीम भारत को पटखनी दे देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की तुलना में इंग्लैंड के पास ज्यादा क्वालिटी प्लेयर हैं.'


पीटरसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन को अहम खिलाड़ी बताते हुए लिखा है, 'मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को पसंद करता हूं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अलग एंगल से जो यह अटैक होता है वह बेहद शानदार होता है. हम सभी दाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं. ऐसे में जब लेफ्ट ऑर्म सीमर की गेंदें आती है तो यह कुछ अलग होता है. सेम करन इंग्लैंड की टीम में इस रोल को अच्छे से निभा रहे हैं.'


अच्छी लय में है दोनों टीमें
दोनों टीमें पिछले कुछ वक्त से अच्छी लय में है. भारतीय टीम ने जहां टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज हराई थी, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इस वर्ल्ड कप में भी अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि इंग्लिश टीम को अपने ग्रुप में आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?


FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार