Indian Cricketers In Zimbabwe: भारत की युवा क्रिकेट टीम इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे दौरे पर मौजूद है. सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है. अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे की वाइल्ड देखने के लिए निकले. खिलाड़ियों ने वाइल्ड लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो फैंस उन्हें गार्डन में न घूमने की हिदायत देते नज़र आए. 


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में खलील के साथ रवि बिश्नोई, अभिषेक शर्मा, आवेश खान और कप्तान शुभमन गिल नज़र आए. भारतीय पेसर ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "बहुत अच्छा वक़्त गुज़रा."


खलील की इन तस्वीरों पर फैंस ने मज़ेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा, "गार्डन में घूमने वाले बंदे." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "गार्डन में मना किया तो जू चले गए." एक और यूज़र ने लिखा, "जू में घूमने वाले लड़के." इसी तरह तमाम यूजर्स ने इन तस्वीरों पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. 






एक मैच के बाद बाहर हुए खलील अहमद 


बता दें कि खलील अहमद को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे. फिर सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था. दूसरे मैच कप्तान गिल ने खलील की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, जो एक बल्लेबाज़ हैं. 


सीरीज़ का पहला मुकाबला हार गई थी टीम इंडिया 


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ का पहला ही टी20 गंवा दिया था. 06 जुलाई शनिवार को खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह एक लो स्कोरिंक मैच था, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि फिर सीरीज़ के दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 100 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SL: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, कौन करेगा कप्तानी?