स्पॉट फिक्सिंग में बैन खालिद लतीफ की याचिका को पीसीबी ने किया खारिज
स्पॉट फिक्सिंग में बैन के खिलाफ खादिल लतीफ के किए गए अपील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खारीज कर दिया है. खालिद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके तहत उन पर पांच साल का बैन और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.
कराची: स्पॉट फिक्सिंग में बैन के खिलाफ खादिल लतीफ के किए गए अपील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खारीज कर दिया है. खालिद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके तहत उन पर पांच साल का बैन और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था.
हालांकि पीसीबी ने लतीफ को राहत देते हुए 10 लाख रुपये जुर्माने को माफ कर दिया है. पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में लतीफ पर सटोरिये से मिलने का आरोप लगा था. खालिद लतीफ पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं
पीसीबी के एंटी करप्शन युनिट ने शरजील खान खान पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में घटा कर आधा कर दिया गया. पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुहम्मद इरफान, शाहजीब हसन और नासिर जमशेद जैसे क्रिकेटरों को भी निलंबित कर दिया था.
शरजील 2019 के मध्य तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे तो वही लतीफ पर 2022 तक प्रतिबंध रहेगा.