नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में जगह नहीं मिलने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा "बेहद निराश" हैं. ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के चार सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं बावजूद इसके उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है.


हालांकि, टीम के नए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना ​​है कि ख्वाजा के लिए दरवाजा अभी भी खुला है.


ख्वाजा ने आरएसएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, " ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद निराश हूं. मेरी सेलेक्टर्स और जेएल (लैंगर) के साथ बहुत सी बाते हूई हैं. मैं थोड़ा निराश था लेकिन कुछ चीजें जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते.'


ख्वाजा ने टीम से बाहर होने के बाद कहा, 'मैंने पिछले 5-6 सालों में टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. खास तौर से घरेलू क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन शानदर रहा है. मुझे जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने का मौका मिला मैनें हमेशा कोशिश किया कि मैं टीम के लिए स्कोर करूं.'


निराशा जाहिर करते हुए ख्वाजा ने कहा, 'टीम से बाहर होना क्रिकेट का हिस्सा है. मैं फिर से टीम में वापसी के लिए प्रयास करुंगा और घरेलू क्रिकेट के जरिए अपने खेल में और सुधार करने की कोशिश करुंगा.'


आपको बता दें कि ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 33 टेस्ट, 18 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 की औसत से 2226 रन बनाए हैं जिसमें 20 अर्द्धशतक और 6 शतक शामिल है.


वहीं वनडे में ख्वाजा ने 31.26 की औसत से 469 रन बनाए जिसमें 4 अर्द्धशतक शामिल है जबकि टी-20 में ख्वाजा ने 241 रन बनाए हैं.