BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर
Khaled Mahmud: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद सिगरेट पीते नजर आए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
![BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर Khulna Tigers head coach Khaled Mahmud cigarette dressing room Bangladesh Premier League Match BPL 2023: मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखे टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/024a59087ba5cc2624f417d7d9b2d36c1676174788246300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khaled Mahmud Viral Photo: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में गुरुवार (10 फरवरी) को खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. यहां लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के दौरान खुलना टाइगर्स के हेड कोच खालिद महमूद (Khaled Mahmud) ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते नजर आए. उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद भी हो गई और अब सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रही है.
खालिद महमूद बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनके कंधों पर खुलना टाइगर्स की जिम्मेदारी है. खुलना टाइगर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में अपने आखिरी लीग मैच में वह सांत्वना जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विदाई लेने उतरी थी. यहां खुलना टाइगर्स को जीत भी हासिल हुई.
BPL के आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में फार्च्यून बारीशाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. जवाब में खुलना टाइगर्स जब 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत के करीब खड़ी थी, तभी खालिद महमूद सिगरेट पीते दिखाई दिए. अगली ही गेंद पर खुलना टाइगर्स के बल्लेबाज ने छक्का जड़ा और टीम तीन गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत गई. इस जीत के साथ ही खुलना टाइगर्स का सफर भी BPL में खत्म हो गया.
A very relaxed atmosphere at the BPL. Here's Khulna Tigers head coach and former international cricketer Khaled Mahmud having a cigarette in the dressing room during his team's match against Fortune Barishal #BPL #Cricket pic.twitter.com/ip9wcAdZBu
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 11, 2023
मैच तो खत्म हो गया लेकिन खालिद महमूद की यह तस्वीर अब तक सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह बेहद शर्मनाक हरकत है तो कोई इस पर मीम शेयर कर रहा है.
Khaled Mahmud Sujon, ex cricketer of Bangladesh & director of BCB.This is the scene of today's BPL match where he smoking in dressing room.Can you expect that?This shows us the current scenario of Bangladesh cricket! pic.twitter.com/B5B3dobMDZ
— Saymon Reza (@SaymonReza99) February 10, 2023
Khaled Mahmud Sujon #khulnaTigers head coach smoking during #BPL2023 match in dressing room pic.twitter.com/4OryvkNNAV
— Musabbir Alom 🕓 (@immusabbir) February 10, 2023
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)