बुधवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पोलार्ड ने 38 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के तीसरे ओवर में पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 रन जुटा लिए. कीरोन पोलार्ड अब 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेट बन गए हैं.
इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भी ये कारनामा हासिल किया था. हालांकि, गिब्स ने 50 ओवरों के मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. वहीं, कीरोन पोलार्ड और युवराज सिंह ने सीमित ओवरों के मैच में ये मुकाम हासिल किया है.
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा था इतिहास
युवराज सिंह ने साल 2007 में 19 सितंबर को विश्व क्रिकेट में इतिहास रचा था. युवराज ने इस दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे और टी-20 में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. युवराज ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप के मैच में यह इतिहास रचा था. डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय पारी के 19वें ओवर में युवराज का बल्ला गरजा था और उनके बल्ले से छह छक्के निकले थे. इन छह छक्कों की मदद से युवराज ने महज 14 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी जिसके बूते भारत ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए थे. उनकी पारी मैच के परिणाम में असरदार साबित हुई और भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट पर 200 रनों पर रोक यह मैच 18 रनों से जीता.
हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ जड़े थे 6 छक्के
नीदरलैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गिब्स ने लेग स्पिनर डान वैन बुंगे के ओवर में 6 छक्के जड़े थे. गिब्स के इस कारनामे पर दक्षिण अफ़्रीकी खेमा भी बेहद खुश था. वहीं, कोच ने कहा कि गिब्स के शॉट्स से उनकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
Ind vs Eng: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
मैरीकॉम को चुना गया AIBA की 'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति की अध्यक्ष