Kieron Pollard Batting From Behind The Stumps: कीरोन पोलार्ड इन दिनों अबू धाबी टी10 लीग 2024 में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में पोलार्ड न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की कप्तानी कर रहे हैं. पोलार्ड को पॉवर हिटिंग और चतुराई भारी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार उन्होंने दोनों ही चीजों से अलग हटकर कुछ किया. पोलार्ड ने बैटिंग करते वक्त कुछ ऐसा किया, जो पेशेवर क्रिकेट में शायद अब तक किसी भी बल्लेबाज ने किया.
दरअसल पोलार्ड बैटिंग करते वक्त स्टंप्स के पीछे चले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलार्ड ऑफ स्टंप की गेंद को खेलने के लिए बाहर की तरफ जाते हैं. बाहर जाते-जाते पोलार्ड स्टंप्स के पीछे पहुंच जाते हैं. हालांकि इतनी कोशिश के बाद भी पोलार्ड गेंद को हिट नहीं कर पाते हैं. यह घटना टूर्नामेंट के 24वें मैच में हुई, जिसमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और यूपी नवाब्स की टीमें आमने-सामने थीं.
मुकाबले में पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके. उनकी तरफ से काफी धीमी पारी देखने को मिली, जो अक्सर होता नहीं है. पोलार्ड ने 21 गेंदों में बगैर कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 12 रन स्कोर किए.
पोलार्ड की टीम ने गंवाया मैच
मुकाबले में यूपी नवाब्स की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 74/6 रन स्कोर किए. इस दौरान टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन स्कोर किए. टीम के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी नवाब्स की टीम ने 6.1 ओवर में 75/1 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे कप्तान रहमनुल्लाह गुरबाज ने 21 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31* रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...