पालेकेले: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम बुधवार को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में हासिल किया. उनके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो हैं जिन्होंने अभी तक 453 मैच खेले हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने कुल 404 टी-20 मैच खेले हैं.


मैच से पहले पोलार्ड को उनकी टीम के साथियों ने बधाई दी और एक विशेष जर्सी भी भेंट दी. इस जर्सी पर पोलार्ड के नाम के साथ 500 लिखा था. पोलार्ड इस जर्सी को पहनकर मैदान में उतरे और शानार बैटिंग की. आम तौर पर केरन पोलार्ड 55 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.


केरन पोलार्ड के करियर की बात की जाए तो वह अब तक 113 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें वह 26.00 की औसत से 2496 रन बना चुके हैं. पोलार्ड वनडे में 3 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं केरन पोलार्ड के  500 टी-20 मुकाबलों में 10,000 रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें:


क्या कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 पर मंडरा रहा है कोई खतरा ? पढ़ें ये खबर


पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर की फोटो