Caribbean Premier League 2022: वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर में एक माने जाते हैं. दरअसल, गुरुवार को वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में बेहद मुश्किल कैच पकड़ मैदान पर मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया. गुरुवार को कैरिबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने थी. कीरोन पोलार्ड ने सेंट लूसिया किंग्स के जेडॉन सील्स की गेंद पर अल्जारी जोसेफ का बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा.
कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ का हैरतअंगेज कैच पकड़ा
दरअसल, कैरिबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के जेडॉन सील्स को गेंदबाजी कर रहे थे. सेंट लूसिया किंग्स बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ ने बड़ा शॉट लगाया, पहले तो लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री कर जाएगी, लेकिन कीरोन पोलार्ड ने तकरीबन नामुमकिन कैच पकड़ कर सबको हैरान कर दिया. अल्जारी जोसेफ के इस शॉट को पहले कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद अंदर की तरफ फेंका, फिर बेहतरीन संतुलन बनाकर उस कैच को पकड़ लिया.
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने 20 ओवर मं 9 विकेट पर 143 रनों का स्कोर बनाया. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के स्पिनर अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. सेंट लूसिया किंग्स के 143 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. सेंट लूसिया किंग्स के लिए तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. गौरतलब है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग 2022 का यह दूसरा मैच था. इससे पहले जमैका तल्लावाह ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 47 रनों से हरा था.
ये भी पढ़ें-
'मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा था...', सूर्यकुमार यादव की तूफानी पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान