Watch: कीरोन पोलार्ड के शॉट से फैन घायल, फिर बल्लेबाज ने मांगी माफी, सेल्फी और ऑटोग्राफ भी दिया
Kieron Pollard: मेजर लीग क्रिकेट 2024 में कीरोन पोलार्ड के शॉट से एक महिला फैन को चोट लग गई. मैच के बाद पोलार्ड ने फैन और उसके पति से भी माफी मांगी.
Kieron Pollard Major League Cricket 2024: कीरोन पोलार्ड इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2024 में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के 19वें मैच में पोलार्ड ने शानदार पारी खेलते हुए 12 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33* रन बनाए. इसी बीच पोलार्ड के एक शॉट से महिला फैन घायल हो गई. फिर पोलार्ड ने मैच के बाद महिला फैन से माफी मांगी और ऑटोग्राफ भी दिया. पोलार्ड की महिला फैन से मिलने की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है.
पोलार्ड की इस वीडियो को एमआई न्यूयॉर्क के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलार्ड ने लेग साइड पर एक शॉट खेला और गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर खड़ी टीम की महिला फैन के कंघे में लग गई. गेंद लगने के बाद महिला फैन काफी असहज दिखाई दी.
पोलार्ड ने मांगी माफी
मैच के बाद पोलार्ड ने उस महिला फैन से मुलाकात की और सॉरी बोला. इस दौरान फैन ने पोलार्ड के शॉट की तारीफ की. इसके बाद पोलार्ड ने कैप पर साइन करके महिला फैन को दे दिया. फिर महिला फैन और उनके पति ने पोलार्ड के साथ सेल्फी ली. पोलार्ड ने फैन के पति को भी सॉरी बोला.
Checking up on the fan who got hit by a 6️⃣ off his bat 🤯 - all grace and heart, Polly 💙#OneFamily #MINewYork #CognizantMajorLeagueCricket | @KieronPollard55 @MLCricket pic.twitter.com/GmKQRf3VMV
— MI New York (@MINYCricket) July 22, 2024
एमआई न्यूयॉर्क ने जीता मैच
बता दें कि मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स 19.1 ओवर में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्कें की मदद से सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए. इस दौरान राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क के लिए सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 17 ओवर में 134 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. एमआई के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
आज जय शाह से मिलेंगे PCB चीफ मोहसिन नकवी! भारत से क्रिकेट खेलने के लिए बनाया 'मास्टर प्लान'