T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने फिर की मास्टरस्ट्रोक की प्लानिंग, वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कीरोन पोलार्ड होंगे कोच!
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड को इंग्लैंड की टीम 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने व्हाइट-बॉल कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकती है.
England Cricket Team: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक नई रणनीति की योजना बनाई है, जिसके चलते उन्हें पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफलता मिली थी. ईसीबी ने वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कीरोन पोलार्ड को व्हाइट-बॉल कोचिंग स्टाफ में अस्थाई तौर पर शामिल करने का फैसला किया है.
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी रहे हैं, और कैरिबियन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं, और अगर वो इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ में शामिल होते हैं, तो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट को फायदा पहुंचा सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का प्लान
वहीं, इंग्लैंड की यह एक पुरानी रणनीति हैं, जिसे उन्हें आज़माया हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी ईसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी को अपनी कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था, और उसका फायदा भी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को हुआ था. माइक हसी की मदद से इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब उसी वर्ल्ड कप को डिफेंड करने के लिए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट की सीरीज अच्छी नहीं रही है. वनडे वर्ल्ड रप 2023 में इंग्लैंड की टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन, और दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार बनाकर आई थी, लेकिन लगभग आधे टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्ठान पर ही रही, और लीग स्टेज खत्म होने से काफी पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी.
पोलार्ड बनेंगे इंग्लैंड के कोच
उसके बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई, जहां 2024 टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इंग्लैंड ने पहले वनडे सीरीज में हार का सामना किया, और फिर टी20 सीरीज में भी 3-2 से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में अब द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने कीरोन पोलार्ड से 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सहायक कोच बनने का आग्रह किया था, और पोलार्ड ने उस आग्रह को स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि, इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.