एक्सप्लोरर
किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या को बताया भारतीय क्रिकेट का 'सुपरस्टार'
हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस के साथ और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या को उनके प्रदर्शन और आत्मविश्वास को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का सुपरस्टार बताया है.
![किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या को बताया भारतीय क्रिकेट का 'सुपरस्टार' kieron pollard names the superstar of indian cricket किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या को बताया भारतीय क्रिकेट का 'सुपरस्टार'](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/08/GettyImages-1150223953.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का आत्मविश्वास कई बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठा देता है तो वहीं कई बार ऐसे मौके आए हैं जब टीम को जीत मिली है. वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर और मुंबई इंडियंस के टीम मेट किरोन पोलार्ड की भी कुछ यही सोच है. किरोन पोलार्ड ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हार्दिक पंड्या मैजिक मोमेंट्स बनाते हैं. ये क्रिकेटर एक एक ऐसा क्रिकेटर है जो अपने सिर्फ जॉब पर फोकस करता है.
पोलार्ड ने आगे कहा कि मैंने उन्हें काफी करीब से देखा है और मैं इससे आश्चर्य चकित नहीं हूं. अब वो भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार हैं. जिस तरह से वो अपने आप को ग्राउंड पर कैरी करते हैं वो काबिल ए तारीफ है. उन्होंने आगे कहा कि जब आपको पता होता है कि आप मैदान पर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं तब आप और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.
बता दें कि करण जौहर के एक चैट शो के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने कुछ ऐसी बातें कर दी थी जिससे दोनों खिलाड़ियों के लिए कुछ दिन काफी विवाद से भरे थे. इसपर पोलार्ड ने कहा कि उन्होंने अपने इस करियर में काफी कुछ देख लिया है जिससे उन्हें ही फायदा होगा यानी की वो काफी कुछ सीख रहे हैं.
टी20 स्पेशलिस्ट पोलार्ड ने भारत के खिलाफ वापसी की थी जहां उन्होंने 49,8 और 58 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इसपर कहा कि टीम में वापसी कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)