आईपीएल को अलविदा कहकर भी मुंबई इंडियंस से अलग नहीं हुए पोलार्ड, नई भूमिका में आएंगे नज़र
Kieron Pollard: कैरेबियन दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है.
Kieron Pollard: कैरेबियन दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है. पोलार्ड ने भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी वह मुंबई इंडियंस के साथ बने रहेंगे. दरअसल पोलार्ड अगले सीजन में पोलार्ड मुंबई की टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नजर आएंगे. पोलार्ड ने संन्यास के लिए जो बड़ा पोस्ट लिखा है उसी में उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है. धुंआधार फिनिशर को कोचिंग करते देखना भी मुंबई फैंस के लिए अनोखा अनुभव हो सकता है.
IPL से संन्यास के बाद दोहरी भूमिका में दिखेंगे पोलार्ड
IPL से संन्यास लेने के बाद पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच तो होंगे ही, लेकिन इसके अलावा उनके पास एक और जिम्मेदारी रहेगी. दरअसल वह यूएई में होने वाली टी20 लीग में मुंबई की टीम के लिए खेलते भी दिखेंगे. MI एमिरेट्स नाम से एक टीम यूएई की टी20 लीग में मुंबई ने भी खरीदी है और पोलार्ड इस टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. पोलार्ड ने IPL से केवल इसलिए संन्यास लिया है क्योंकि वह मुंबई के अलावा किसी अन्य टीम से नहीं खेलना चाहते हैं.
2010 में शुरू हुआ था पोलार्ड का सफर
पोलार्ड ने 2010 में मुंबई के लिए अपना IPL डेब्यू किया था और 2022 तक लगातार टीम के लिए खेलते रहे. कई मौकों पर उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है और वह टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पोलार्ड को मुंबई ने एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया और साथ ही उन्होंने चतुर गेंदबाजी के दम पर अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए. पोलार्ड ने 3412 रन बनाने के अलावा 69 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: