सौजन्य: IPL(BCCI)


नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. आईपीएल की आठों टीमों के बीच उनकी पहली टक्कर से इसका आगाज़ हो गया है. इस सीज़न आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है. 



आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर 7 टीमों का विश्लेषण किया है और इसमें आज बारी है पिछले सीज़न लाख कोशिश के बावजूद सबसे निचले पायदान पर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की. 



कप्तान: कप्तानी में इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक और बदलाव किया है. युवराज सिंह ने सहवाग कई बड़े नामों को आजमाने के बाद टीम ने इस सीज़न ऑस्ट्रेलियाई आतिशी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में टीम की कमाल सौंपी है. मैक्सवेल पंजाब टीम के 10वें आईपीएल कप्तान हैं. मैक्सवेल के साथ टीम ने इस बार एक और बड़ा दांव चला है विस्फोटक और आतिशी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को टीम का कोच चुनकर. इन दोनों दिग्गज़ों की अगुवाई में टीम का आगाज़ तो शानदार रहा है. राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स को आईपीएल सीज़न 10 के पहले मैच में हराकर किंग्स की टीम ने शानदार तरीके से आगाज़ किया. खुद कप्तान मैक्सवेल ने आगे से नेतृत्व करते हुए 44 रनों की पारी खेल टीम का सफल आगाज़ करवाया.  





 



IPL में: ग्लैन मैक्सवेल ने आईपीएल में साल 2012 में डेब्यू किया. तबसे अबतक उन्होंने कुल 44 मैचों में 24.66 के औसत से 6 अर्धशतकों के साथ 962 रन बनाए हैं. इसके साथ ही मैक्सवेल ने गेंद से 4 विकेट भी अपनी टीम को दिए हैं. 



IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न किंग्स इलेवन की टीम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और कई स्टार प्लेयर्स को टीम के साथ जोड़ने के बाद भी किंग्स की टीम 14 में से 4 मैच जीतकर अंतिम पायदान पर रही. 



बल्लेबाज़ी: किंग्स इलेवन टीम के पास ओपनिंग में हाशिम आमला के रूप में एक अनुभवी और मजबूती से टीम को शुरूआत दिलाने वाला बल्लेबाज़ी है. वहीं मनन वोहरा के रूप में टीम के पास एक आतिशी बल्लेबाज़ भी है. इन दोनों के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धीमन साहा टीम को सहारा देने के लिए हैं. वहीं उनके बाद मिडिल ओवर्स में खुद कप्तान मैक्सवेल कितने खतरनाक है इसकी गवाही उनका स्ट्राइक रेट देता है. मैक्सवेल के बाद डेविड मिलर और मारकस स्टोइनिस टीम के पास शानदार बल्लेबाज़ हैं. 



सौजन्य: IPL(BCCI)


गेंदबाज़ी: पहले मुकाबले में अक्षर पटेल, संदीप सिंह और स्वपनिल सिंह की गेंदबाज़ी से ये साफ हो गया है कि टीम इस पर गेंदबाज़ी में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली. इसके अलावा टीम के पास मोहित शर्मा और टी नटराजन जैसे स्टार गेंदबाज़ भी मौजूद हैं. 



बैकअप: बैकअप के तौर पर टीम के पास इओन मोर्गन, मार्टिन गुपटिल और इशांत शर्मा जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर भी शामिल हैं जो किसी भी परिस्थिती में टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो सकते हैं. 



मैच: किंग्स की टीम की बड़ी टक्कर आज आरसीबी की टीम के साथ है. 



अंतिम मुहर: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार पिछले कई सीज़नों के मुकाबले में ज्यादा बैलेंस्ड साइड नज़र आ रही है. अगर उनकी टीम का दांव चला तो वो इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं.