एक्सप्लोरर

रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 1 रन हराया

 रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 1 रन हराया

 


रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 1 रन हराया

 


मोहाली: एबी डिविलियर्स के अर्धशतक के बाद शेन वाटसन और युजवेंद्र चाहल की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन से हरा दिया.


 


आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम वाटसन (22 रन पर दो विकेट) और चाहल (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान मुरली विजय (89) के बड़े अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 174 रन ही बना सकी. विजय ने 57 गेंद में सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.


 


इससे पहले आरसीबी ने डिविलियर्स (65) के जुझारू अर्धशतक और सचिन बेबी (33) के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 88 रन की साझेदारी की बदौलत विषम परिस्थितियों से उबरते हुए छह विकेट पर 175 रन बनाए. डिविलियर्स ने 35 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. आरसीबी ने अंतिम आठ ओवर में 90 रन जुटाए. पंजाब की ओर से लेग स्पिनर केसी करियप्पा ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए. अनुरीत सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दोनों ने बीच के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी. संदीप शर्मा ने 49 रन देकर दो जबकि अक्षर पटेल ने 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया.


 


आरसीबी के नौ मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है.


 


 


 


 रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 1 रन हरा दिया.


 


विकेट - ओवर - 16.6 - पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान विजय 57 गेंद पर 89 रन बनाकर वाटसन की गेंद पर हुए आउट. स्कोर - 139 पर 4 . पंजाब को जीत के लिए 18 गेंद में 37 रन की जरूरत.


 


अर्द्धशतक - कप्तान मुरली विजय ने 36 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पांच चौके और 1 छक्का लगाया


 


 


विकेट - ओवर - 10.6 - चहल की अगली गेंद पर गूगली और डेविड मिलर गेंद पर आगे निकल आए, बाकी का काम किया राहुल ने और बिना कोई रन बनाए मिलर पवेलियन लौटे. स्कोर 88 पर 2


 


विकेट - ओवर - 10.5 - चहल ने दिलाई बैंगलोर को दूसरी सफलता, साहा को स्टंप करने का आसान मौका था लेकिन राहुल के हाथों में गेंद नहीं आई. साहा क्रीज से काफी दूर चले गए थे और फिर राहुल साहा को स्टंप करने में सफल रहे. स्कोर 88 पर 2


 


विकेट -ओवर -  5.3 - पंजाब को लगा पहला झटका, वाटसन की गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे अमला हुए आउट. स्कोर 45 पर 1


 




 


पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 38वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा है. बेंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स की 35 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 65 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए. 


 


डिविलियर्स के अलावा सलामी बल्लेबाज के.एल.राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया. 


 


टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर की टीम को राहुल और कप्तान विराट कोहली (21) ने सधी हुई शुरुआत दी. राहुल एक छोर से तेजी से रन बना रहे थे तो दूसरे छोर पर कोहली अपने अंदाज से उलट एक-एक रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. 


 


दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 63 रन जोड़े. केसी करिअप्पा ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपनी 25 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. इसी ओवर में करिअप्पा ने कोहली को पवेलियन भेज बेंगलोर को अचानक दबाव में ला दिया. 


 


अगला ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने शेन वाटसन (1) को आउट कर बेंगलोर को संकट में डाल दिया. 63 रनों पर टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था. लेकिन, 67 रन तक आते-आते टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए. 


 


इसके बाद डिविलियर्स मैदान पर आए. उन्होंने न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इसमें उनका साथ सचिन बेबी (33) ने दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. दोनों ने 9.1 ओवरों में 9.60 की औसत से रन जोड़े. डिविलियर्स को 18वें ओवर में संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा.


 


ट्रेविस हेड (11) अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. सचिन भी अंतिम गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. 


 


पंजाब की तरफ से संदीप और करिअप्पा ने दो-दो विकेट लिए. अक्षर को एक विकेट मिला. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. 


 


 


डिविलियर्स की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट खोर 175 रन बनाए.


 


विकेट - ओवर 19. 5 - अंतिम गेंद से पहले हेड 11 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 174 पर 5


 


विकेट - ओवर -17.5 - तूफानी अंदाज में खेल रहे एबी डिलियिर्स 35 गेंद पर 64 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर हुए आउट. स्कोर - 155 पर 4


 


अर्द्धशतक - 30 गेंद पर डिविलियर्स ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है डिविलियर्स ने.


 


विकेट - ओवर - 8.4 - अक्षर पटेल ने वाटसन को पवेलियन भेजा. वाटसन 1 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर - 67 पर 3


 


विकेट - ओवर 8 - लेग स्पिनर करियप्पा ने एक ही ओवर में बैंगलोर के दोनों ओपनर को आउट को आरसीबी को बड़ा झटका दिया. करियप्पा ने पहले 25 गेंद में  42 रन बनाकर खेल रहे राहुल को आउट किया और फिर दो गेंद बाद 21 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे कोहली को भी पवेलियन भेजा. स्कोर 64 पर 2 


 


पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की जगह फरहान बेहरदीन को और गुरकीरत सिंह की जगह अनुरीत सिंह को अंतिम एकादश में जगह मिली है.


वहीं, बेंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. परवेज रसूल की जगह इकबाल अब्दुल्ला को टीम में जगह मिली है.


 


टॉस - किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया


 




 


 


नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो ऐसी टीमें भिड़ेंगी जिनके लिए मैच करो या मरो का बन गया है. अब तक पंजाब और बैंगलोर के खाते में सिर्फ तीन-तीन जीत हैं. दोनों टीमों IPL-9 में दौड़ में बने रहने के लिए भिड़ेंगी.


 


 


पंजाब की टीम यही रणनीति बना रही होगी कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को रोका कैसे जाए. पुणे के खिलाफ विराट ने जो पारी खेली है उसे देखकर पंजाब के गेंदबाजों में खौफ होगा. वैसे विराट को मालूम है कि इस मैच में भी उन्हें बोर्ड पर बड़ा स्कोर रखना होगा. 


 


पहली बार आमने-सामने


इस सीजन बैंगलोर और पंजाब पहली बार भिड़ेंगे. दोनों ही टीम के लिए ये मैच बेहद अहम होगा क्योंकि अब इन दोनों टीम के लिए हर मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं. जो टीम मैच हारेगी उनके लिए आगे की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. 


 


कौन किसपर भारी


 


मौजूदा आईपीएल में दोनों ही टीम प्वाइंटस टैली में सबसे नीचे हैं. बैंगलोर 8 मैच में 3 जीत हासिल कर पाई है तो वहीं पंजाब ने 9 मैच में 3 मैच अपने नाम किया है. हालाकि बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी में ज्यादा मजबूत है. लेकिन आईपीएल में हमेशा ही पंजाब की टीम बैंगलोर पर भारी पड़ी है. अब दोनों दोनों टीम के बीच कुल 16 मैच खेले गए जिसमें से 6 में बैंगलोर जीती और पंजाब ने 10 मैच में बाजी मारी. 


 


आंकड़ों के खेल में तो पंजाब बैंगलोर पर भारी है. लेकिन विराट कोहली जिस तरह के फॉर्म में है उसे देखते हुए तो पंजाब इस मैच में पूरी तैयारी के साथ ही उतरेगी. 

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज? कहा- 'BJP में शामिल होने वाले एकदम...'
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज? कहा- 'BJP में शामिल होने वाले एकदम हो जाते हैं साफ'
'VPN हराम है', पाकिस्तान में जारी हुए फतवा, जानें पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर क्यों मचा बवाल?
'VPN हराम है', पाकिस्तान में जारी हुए फतवा, जानें पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर क्यों मचा बवाल?
75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह, तो बोले- पैसे मैं खा गया हूं
75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह, तो बोले- पैसे मैं खा गया हूं
किसानों को मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ, साल में मिलते हैं इतने रुपये
किसानों को मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ, साल में मिलते हैं इतने रुपये
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Kailash Gehlot Resigns: कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर आप ने बीजेपी पर साधा निशाना | Breaking | AAPKailash Gehlot Resigns: कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर केजरीवाल का पहला रिएक्शन | Breaking | AAPBreaking: Kailash Gehlot के इस्तीफे के बीच BJP से AAP में शामिल हुए अनिल झा | Arvind KejriwalKailash Gehlot Resigns: 'गहलोत पर लगातार बीजेपी दबाव बना रही थी'- AAP नेता संजय सिंह | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज? कहा- 'BJP में शामिल होने वाले एकदम...'
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज? कहा- 'BJP में शामिल होने वाले एकदम हो जाते हैं साफ'
'VPN हराम है', पाकिस्तान में जारी हुए फतवा, जानें पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर क्यों मचा बवाल?
'VPN हराम है', पाकिस्तान में जारी हुए फतवा, जानें पड़ोसी मुल्क में इंटरनेट को लेकर क्यों मचा बवाल?
75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह, तो बोले- पैसे मैं खा गया हूं
75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह, तो बोले- पैसे मैं खा गया हूं
किसानों को मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ, साल में मिलते हैं इतने रुपये
किसानों को मिल रहा पीएम किसान योजना का लाभ, साल में मिलते हैं इतने रुपये
2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान
2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान
प्रधानमंत्री मोदी के नाइजीरिया दौरे से भारत बढ़ाएगा पश्चिमी अफ्रीका में भी पहुंच और धमक
प्रधानमंत्री मोदी के नाइजीरिया दौरे से भारत बढ़ाएगा पश्चिमी अफ्रीका में भी पहुंच और धमक
क्यों चली जाती है किसी भी शख्स की आवाज, क्या है इसे वापस पाने का तरीका?
क्यों चली जाती है किसी भी शख्स की आवाज, क्या है इसे वापस पाने का तरीका?
BJP के पूर्व विधायक अनिल झा AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
BJP के पूर्व विधायक अनिल झा AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
Embed widget