हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली पांच रनों का हार को किंग्स इलवेन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 'अपराध' की संज्ञा दी है. सोमवार की रात राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अपने सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा की नायाब पारी के संदर्भ में मैक्सवेल ने कहा कि इस तरह की पारी खेलकर हार जाना अपराध है.



 



सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार पर मैक्सवेल ने कहा, "हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. ऐसी पारी खेलकर हारना अपराध है." इस मैच में किंग्स इलेवान के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा आखिरी ओवर तक टिके रहे और 50 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेली. उनका विकेट आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर गिरा.



 



मनन के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए मैक्सवेल ने कहा, "यह एक शानदार मुकाबला था और मनन की पारी बेहतरीन थी. दुर्भाग्य से उन्हें इस पारी में बाकी के बल्लेबाजों से पर्याप्त मदद नहीं मिली. मनन सुपरस्टार हैं."



 



मैक्सवेल ने कहा कि इस मैच के लिए उनकी टीम ने हैदराबाद के गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के लिए योजना तैयार की थी, लेकिन टीम ने उन्हें सात विकेट दिए, जिसके कारण पंजाब बैकफुट पर आ गई.



 



इस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.