IPL 2017: पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा पर लगा जुर्माना
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न में रविवार रात खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी संदीप शर्मा को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके तहत संदीप पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
संदीप पर गुजरात लायंस के खिलाफ रविवार रात को खेले गए मैच में अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने का आरोप लगा है.
इस आरोप के तहत संदीप पर आईपीएल की आचार संहिता के नियम-2.1.5 के अनुसार मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है. इस सजा को संदीप ने स्वीकार कर लिया है और इसीलिए, इस मामले में आधिकारिक सुनवाई नहीं की जाएगी.
बीते दिन गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने किंग्स को 6 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था. किंग्स के लिए मुकाबला जीतना बेहद ज़रूरी था लेकिन गुजरात की टीम ने ड्वेन स्मिथ की आतिशी पारी की मदद से इस मुकाबले को जीत किंग्स का खेल खराब कर दिया.
किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हाशिम आमला के शतक की मदद से 189 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.