किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोट के कारण आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इसकी पुष्टि कर दी है. फ्रेंजाइजी के मुताबिक वरूण सीजन की शुरुआत में लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके और अब वह टीम के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे.


किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा है कि तमिलनाडु निवासी वरूण को रिलीज किया जा रहा है और वह घर पर रहते हुए स्वास्थय लाभ लेंगे.


आपको बता दें कि वरुण को पंजाब की टीम ने नीलामी 8 करोड़ 40 रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. वरुण से पंजाब को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह उस अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.


वरुण ने पंजाब के लिए इस सीजन में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें वह काफी मंहगे साबित हुए थे. वरुण ने अपने एक मैच में महज तीन ओवर की गेंदबाजी की लेकिन जिसमें उन्होंने 11.66 की इकॉनमी रेट से 35 रन खर्च कर एक विकेट हासिल की.


पंजाब की टीम इस सीजन में अबतक 12 मैच खेल चुकी है. पंजाब को 12 मैचों में से 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसे पांच में जीत मिली है. ऐसे में पंजाब के पास है मौका है कि वह बाकी के बचे मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों जिंदा रखे.