दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नई टीम और नए कप्तान के साथ उतरी किंग्स इलेवन अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी. पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे अश्विन ने कहा, "मैं थोड़ा सा घबराया हुआ हूं, लेकिन मुझे सारी चीजें स्वीकार करनी होंगी." वहीं दूसरी तरफ जैसे ही टीम गेंदबाजी करने उतरी टीम ने सबसे युवा खिलाड़ी ने नया इतिहास रच दिया.


अश्विन ने प्लेइंग इलेवन में जैसे अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान का नाम लिया एक रिकॉर्ड उनके साथ जुड़ गया. मुजीब आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सरफराज खान के रिकॉर्ड को तोड़ा. सरफराज ने 2015 में आरसीबी के लिए 17 साल और 177 दिन की उम्र में डेब्यू किया था जबकि मुजीब सिर्फ 17 साल और 11 दिन के हैं.  मुजीब ने आईपीएल डेब्यू की तीसरी ही गेंद पर कॉलिन मुनरो के रूप में पहला शिकार किया.

मुजीब 21वीं सदी में जन्मे इकलौते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. 17 साल के मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले मुजीब उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 विकेट लिया था. वो वनडे मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने थे. उन्होंने उस वक्त पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और कप्तान वकार यूनिस का रिकॉर्ड तोड़ा था.

मुजीब ने 28 साल बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा था. वकार ने 19 साल की उम्र में 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. मुजीब ने अब तक 15 वन-डे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने अभी तक सिर्फ 2 टी-20 मैच ही खेले हैं.

17 की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी -

17 साल 11 दिन - मुजीब उर रहमान, 2018
17 साल 177 दिन - सरफराज खान, 2015
17 साल 179 दिन - प्रदीप सांगवान, 2008
17 साल 199 दिन - वाशिंगटन सुंदर, 2017
17 साल 27 दिन - राहुल चहर
17 साल 268 दिन - ईशान किशन