इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का दूसरा मैच मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना करेगी. दोनों ही टीम के नए सीजन में नई टीम और नए कप्तान के साथ उतर रही है. किंग्स ने जहां भारतीय स्पिन दिग्गज आर अश्विन को टीम की कमान सौंपी है तो वहीं दो खिताब जीतने वाले गौतम गंभीर की दिल्ली में वापसी हुई है.

टॉस - दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों ही टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहती है.

एक तरफ जहां किंग्स को एरॉन फिंच की कमी खलेगी तो वहीं दिल्ली को ग्लेन मैक्सवेल की. फिंच ने कल ही शादी की है तो वहीं मैक्सवेल उनकी शादी की पार्टियों में व्यस्त थे. क्रिस गेल और जेसन रॉय इनका स्थान लेंगे.


किंग्स के चार विदेशी खिलाड़ी - मार्कस स्टॉयनिस, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाइ
दिल्ली के चार विदेशी खिलाड़ी -  कॉलिन मुनरो, डेनियल क्रिस्टिन, ट्रेंट बोल्ट,क्रिस मॉरिस

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनीस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर , कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्तियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी