नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आईपीएल 2018 में यह पहला मौका है जब किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.


इससे पहले खेले गए 15 मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.


पंजाब की टीम अपने होमग्राउंड पर तीसरा मैच खेल रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली किंग्स इलेवन इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है.


सनराइजर्स ने बिली स्टान्लेक की जगह प्लेइंग इलेवन में क्रिस जॉर्डन को टीम आज के मुकाबले में मौका दिया है.


सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. अबतक खेले गए तीन मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने सभी में जीत दर्ज की है. वहीं किंग्स की टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहरा कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी.


टीमें


किंग्स इलेवन पंजाब - क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, करुण नायर, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाय, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, मोहिक शर्मा.


सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, क्रिस जॉर्डन