भारत के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर किरन मोरे को अमेरिका ने अपनी क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. मोरे श्रीलंका के पुब्दु दसानायके का स्थान लेंगे उनका कार्यकाल मार्च 2019 में खत्म हो गया था. उनके कार्यकाल को हालांकि दिसंबर-2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया था.


दसानायके के मार्गदर्शन में टीम ने हांग कांग को 84 रनों से मात दे वनडे में अंतर्राष्ट्रीय टीम का दर्जा हासिल किया था. मोरे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के साथ विकेटकीपिंग सलाहकार के तौर पर काम किया है.


मोरे के अलावा अमेरिका ने भारत के ही सुनील जोशी को अपनी टीम का स्पिन गेंदबाजी सलाहाकार नियुक्त किया है और प्रवीण आमरे तथा केरन पावेल को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है.


56 साल के हो चुके मोरे भारत के लिए 49 टेस्ट और 94 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मोरे ने 1285 रन बनाए हैं जबकि वनडे क्रिकेटे में उनके नाम 563 रन दर्ज है.


वनडे और टेस्ट क्रिकेट के अलावा 151 फर्स्ट क्लास क्रिकेट और 145 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5223 रन बनाए हैं जिसमें 29 अर्द्धशतक और 10 शतक भी शामिल है.


वहीं लिस्ट ए मैचों में मोरे ने 1151 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम दो अर्द्धशतक है.