बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी का किरदार निभाकर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से करियर में ही एक अलग पहचान बना ली थी. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में धोनी का किरदार बखूबी निभाया था. फिल्म के लिए सुशांत को कीपिंग सिखाने वाले पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने युवा अभिनेता की आत्महत्या पर दुख जाहिर किया है. मोरे ने बताया है कि वह सुशांत को काफी डांट लगाते थे लेकिन उन्होंने कभी बुरा नहीं माना.


किरण मोरे ने एबीपी न्यूज से कहा, ''मेरे लिए यह बड़े दुख की बात है. सुशांत बड़ा मेहनती लड़का था. खुद इंजिनियर था और पढ़ाई में इतना अच्छा था. मैंने उससे चार, चार घंटे काम करवाया. वो फिटनेस का बड़ा ध्यान रखता था और काफी तेज था. मेरे लिए उसका जाना बड़ा शॉक है. मैंने 9 महीने तक साथ काम किया. बुरा लगता है.''


मोरे ने आगे कहा, ''एक्टर के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता. वो हर दिन चार पांच घंटे मेहनत करता था. उसने बहुत मेहनत किया. उसे था कि धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी पर फिल्म बना रहे हैं तो कोई कसर नहीं रहनी चाहिए.''


किसी बात का बुरा नहीं माना


मोरे ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा डांट लगाते थे. उन्होंने कहा, ''कभी 15 मिनट लेट हो जाता था तो मैं उसे डांट लगा देता था. फिर वो 15 मिनट जल्दी आने लगा. लेकिन मैं किसी ना किसी बात पर उसे डांट लगा देता था. मैंने उसे स्टूडेंट की तरह ही देखा. सुशांत ने कभी मेरी बातों का बुरा नहीं माना.''


बता दें कि धोनी पर बनी फिल्म सुशांत के करियर की सबसे कामयाब फिल्म रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. धोनी पर बनी इस फिल्म में सुशांत के काम की खूब तारीफ हुई थी. धोनी ने खुद माना था कि सुशांत ने बिल्कुल उनके जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाया है.


'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत के काम से खुश थे माही, कहा था इसने मेरे जैसा हैलीकॉप्टर शॉट लगाया है