World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे 12वें वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से होगी. यह पहला मौका है जब दोनों टीमें विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इतना ही नहीं इस बार क्रिकेट की दुनिया को एक नया चैंपियन भी मिलने जा रहे है, क्योंकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.


फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनकी टीम खिताब की टक्कर के लिए मेजबान इंग्लैंड से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है. उनका कहना है कि टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊपर है और वह नहीं मानते कि फाइनल में टीम अंडरडॉग है.

मैच से पहले कोच ने कहा, "हमने जिस तरह से क्रिकेट खेली, उसमें काफी संघर्ष और धैर्य है. हमें बस हालात के मुताबिक खेलना होगा. हमने भारत के खिलाफ भी वैसा ही किया और 240 का अच्छा स्कोर किया. यह हमारे खिलाड़ियों की ताकत थी. केन विलियम्सन, रॉस टेलर, टॉम लाथम यह सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं."

स्टीड ने कहा, "टूर्नामेंट से पहले 350 के स्कोर को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं. हमने ऐसा एक भी स्कोर नहीं किया, लेकिन हमने हालात के साथ तालमेल बिठाया. मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी अच्छे फैसले लेंगे. मैं नहीं जानता कि यहां कौन अंडरडॉग है. यह मीडिया की बात है. हम फाइनल में 50-50 के मौके के साथ जा रहे हैं. रविवार को हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर रहना होगा."

भारत के साथ सेमीफाइनल पर स्टीड ने कहा, "हमने जब मैच शुरू किया था, तब हमने सोचा था कि हम 300 तक पहुंचेंगे लेकिन जल्द ही हमें पता चल गया कि 250 का लक्ष्य अच्छा रहेगा." सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से जबकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर रही थी.