जहां न्यूज़ीलैंड की टीम पहले वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं कर रही सकी. वहीं दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी उनके ऊपरीक्रम के बल्लेबाज़ों को ऐसा ही प्रदर्शन रहा. टीम के कोच ने अब दूसरे वनडे में हार के बाद अपनी टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज़ों को कड़ा संदेश दे दिया है कि उन्हें आने वाले मैचों में रन बनाने होंगे नहीं तो स्थिती ऐसी ही बनी रहेगी.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने शनिवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों के लिये भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैचों में चुनौती शीर्षक्रम पर बड़ी साझेदारियां बनाने की है.
पहला मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड को दूसरे मैच में भारत ने 90 रन से मात दी.
स्टीड ने कहा,‘‘प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन अभी भी यह आशातीत नहीं है.’’
उन्होंने कहा,‘‘उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगा कि 350 से अधिक रन हो जायेंगे. मुझे खुशी है कि आखिर में गेंदबाजी बेहतर रही. आखिर में ब्रासवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन किसी भी मायने में यह मुकम्मिल प्रदर्शन नहीं था.’’
कीवी कोच ने कहा,‘‘हमने शीर्षक्रम में अच्छी साझेदारियां नहीं की जो श्रीलंका के खिलाफ हमारी ताकत थी. बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमारे लिये अगले तीन मैचों में बड़ी चुनौती अच्छी साझेदारियां निभाने की होगी.’’
आपको बता दें कि टीम के दोनों ओपनर्स पहले दोनों वनडे में टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे हैं. जहां पहले वनडे में टीम ने 5 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोया. वहीं दूसरे मैच में 23 के स्कोर पर टीम की ओपनिंग साझेदारी टूट गई.