KKR के कप्तान ने कोच ब्रेंडन मैकुलम को दिया टीम की सफलता का श्रेय, गेंदबाजों को लेकर कही ये बड़ी बात
केकेआर को आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में लगातार दूसरी जीत मिली है. टीम अब प्वाइंट टेबल में टॉप चार में आ गई है.
Eoin Morgan Credits Team's Success to Coach Brendon McCullum: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का कहना है कि टीम की सफलता के पीछे कोच ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग शैली का हाथ है. केकेआर को आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में लगातार दूसरी जीत मिली है. कोलकाता की टीम ने गुरूवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था.
मोर्गन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "लंबे समय के बाद हमने इस तरह का प्रदर्शन किया है. कोच ब्रेंडन मैकुलम दो सीज़न से हैं और अब हम उनके स्टाइल से खेलने लगे हैं. मुंबई जैसी मजबूत टीम को रोकना और लक्ष्य हासिल करने से हमें आत्मविश्वास मिला है. हमने वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश की और जिस तरह वह स्कोर कर रहे हैं वो देखना काफी अच्छा है."
पिछले दो मैचों में हमारे गेंदबाज सुपरस्टार रहे- मोर्गन
मोर्गन ने कहा कि जब मई में कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था तो कोच मैकुलम ने गेम प्लान को बदलने के बारे में बात की थी. कप्तान ने साथ ही गेंदबाजों विशेष रूप से वेस्टइंडीज के सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की. उन्होंने कहा, "वरुण का यह दूसरा मैच था और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले. सुनील और वरुण शानदार गेंदबाज हैं. सुनील पहले भी केकेआर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. दूसरे हाफ के पहले दो मुकाबले हमारे लिए अच्छे रहे."
उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी एक खिलाड़ी ने टीम का परिदृश्य बदला है. मेरा मानना है कि पिछले दो मैचों में हमारे गेंदबाज सुपरस्टार रहे. उन्होंने यहां और अबू धाबी में बल्लेबाजी के लिये अनुकूल विकेटों पर वास्तव में शानदार गेंदबाजी की.
मोर्गन ने अय्यर की तारीफ में पढे कसीदे
सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली, जिससे केकेआर मुंबई को सात विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप चार में पहुंच गया. मोर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि वेंकटेश अय्यर ने ऐसी पारी खेली, जिसको आप 50 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी के बराबर रख सकते हो. उसने जिस स्वच्छंदता से बल्लेबाजी की वह वास्तव में शानदार है. वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिये बेहद प्रभावशाली है."