इयोन मोर्गन का दावा- 'द हंड्रेड' और दूसरी विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं कई भारतीय क्रिकेटर
इयोन मोर्गन ने बिना किसी का नाम लिए कहा, "हम यहां ‘द हंड्रेड’ के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जो ‘द हंड्रेड’ और दुनिया भर की अन्य प्रतियोगिताओं में खेलना पसंद करेंगे. उन्हें यात्रा करना और नयी परिस्थितियों और संस्कृतियों का अनुभव लेना पसंद है और उनके आने से ऐसे टूर्नामेंटों का महत्व भी बढ़ेगा."

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने दावा किया है कि कई भारतीय खिलाड़ी उनके देश की फ्रेंचाइजी लीग ‘द हंड्रेड ’ यानी एक पारी में 100 गेंद का क्रिकेट मैच और दुनिया की दूसरी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लीगों में हिस्सा लेना चाहते हैं.
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मोर्गन ने खेल के संचालकों से अगले 10 सालों के लिए एक खाका तैयार करने का आग्रह किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शीर्ष खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह आकर्षक निजी लीग में करियर बनाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े.
मोर्गन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से बिना किसी का नाम लिए कहा, "हम यहां ‘द हंड्रेड’ के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जो ‘द हंड्रेड’ और दुनिया भर की अन्य प्रतियोगिताओं में खेलना पसंद करेंगे. उन्हें यात्रा करना और नयी परिस्थितियों और संस्कृतियों का अनुभव लेना पसंद है और उनके आने से ऐसे टूर्नामेंटों का महत्व भी बढ़ेगा."
मोर्गन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) उन देशों के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है जिनके खिलाड़ी निजी लीगों को तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि खेल जिस तेजी से बढ़ रहा है उसमें उस तेजी से बदलाव नहीं आ रहा है."
इंग्लैंड के एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान ने आगे कहा कि यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है और इसे सुधारने की आवश्यकता है. क्योंकि आप दूसरे देश के खिलाफ खेलते समय अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश मैदान में उतारने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि वे दुनिया भर की बड़ी लीगों में खेल रहे हैं. बता दें कि ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट को पिछले साल शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे एक साल के लिए टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

